group-telegram.com/PDFKING/1996
Last Update:
One Liner Important Questions
1. राजा समुद्रगुप्त किस वंश के थे ?
Ans ➺ गुप्त वंश
2. थॉमस कप किससे सम्बंधित ?
Ans ➺ पुरुषों की बैडमिंटन से
3. 1857 का विद्रोह कहाँ से शुरू हुआ था ?
Ans ➺ मेरठ
4. लेग्यूमिनस किसमें पाया जाता है ?
Ans ➺ दाल
5. विजयनगर साम्राज्य का संस्थापक कौन थे ?
Ans ➺ हरिहर एवं बुक्का
6. ‘मालगुडी डेज’ के लेखक कौन है ?
Ans ➺ आर. के. नारायण
7. भारत छोड़ों आंदोलन कब हुआ था ?
Ans ➺ 8 अगस्त 1942 को
8. ‘द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स’ पुस्तक की लेखिका कौन थी ?
Ans ➺ अरुंधति राय
9. अरुंधति राय को बुकर पुरस्कार से कब सम्मानित किया गया था ?
Ans ➺ 1997
10. लोकसभा के दो अधिवेशनों के बीच का अंतर कितना माह का होता है ?.
Ans ➺ 6 माह
11. भारत के मुख्य भूमि के तटीय भाग की कुल लम्बाई कितनी होती है ?
Ans ➺ 6100 किमी
.
12. अर्जुन पुरस्कार का संबंध किससे है ?
Ans ➺ खेल से
13. पुस्तक गोदान के लेखक कौन हैं ?
Ans ➺ प्रेमचंद
14. वेलिंग्टन ट्रॉफी का संबंध किससे है ?
Ans ➺ नौकायन से
15. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans ➺ 11 जुलाई
16. मानव शरीर में वसा का संचय किसमें होता है ?
Ans ➺ एपिडोज ऊतक
17. ‘1857 की स्वतंत्रता की लड़ाई’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
Ans ➺ वीडी. सावरकर
18. अंतरिम राष्ट्रीय सरकार का गठन कब किया गया था ?
Ans ➺ 2 सितंबर 1946
19. ‘कापार्ट’ का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
Ans ➺ नई दिल्ली
20. एल्युमिनियम का प्रमुख अयस्क क्या है ?
Ans ➺ बॉक्साइट
21. हुमायूँ राजगद्दी पर कब बैठा था ?
Ans ➺ 1530
22. जैन साहित्य को क्या कहा जाता है ?
Ans ➺ आगम
23. सूर्य के सबसे निकट कौन-सा ग्रह है ?
Ans ➺ बुध
24. ‘राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कब पारित किया गया था ?
Ans ➺ सितम्बर, 2005
25. हिटलर की आत्मकथा ‘मीन कैम्फ’ का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
Ans ➺ मेरा संघर्ष
26. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है ?
Ans ➺ राष्ट्रपति
27. राज्यसभा का सभापति कौन होता है ?
Ans ➺ उपराष्ट्रपति
28. एनीमोमीटर का उपयोग क्या मापने में किया जाता है ?
Ans ➺ पवन की वेग
29. मानव के हृदय में कितने वाल्व होते हैं ?
Ans ➺ चार
30. वर्तमान में मूल कर्तव्यों की संख्या कितनी है ?
Ans ➺ 11
-------------------------------------------------
For Fast Update Join Our WhatsApp-
https://whatsapp.com/channel/0029VaVZGCI1SWt7qyuO6P45
-------------------------------------------------
BY PDF KING [ Download Notes Study Material Previous Year Question Paper Railway RRB Group D]
Warning: Undefined variable $i in /var/www/group-telegram/post.php on line 260
Share with your friend now:
group-telegram.com/PDFKING/1996
